How to make money online in hindi | ऑनलाइन पैसा कमाने के तरीके

दोस्तों आज मैं आपको ओनलाइन पैसा कमाने के बिल्कुल सही तरीके बताने जा रहा हूं | वैसे तो इंटरनेट पर बहुत से तरीके बताए जाते हैं पैसे कमाने के परंतु आज मैं आपको वह तरीके बताने वाला हूं जो शत प्रतिशत लाभकारी है  | और इन तरीकों से मैंने खुद बहुत सारे पैसे कमाए है | आइए सीखते हैं How to make money online in hindi |

 

एडसेंस से पैसा कमाओ  ( make money online in hindi – Adsense  )

दोस्तों पहला तरीका है एडसेंस जिससे दुनिया लाखों रुपए कमा रही है हर महीने |

एडसेंस एक ऐड नेटवर्क है जो वेबसाइट और YouTube पर अपना ऐड लगाता है |

और जो आदमी इसके प्रोडक्ट का इस्तेमाल करता है यानी मान लीजिये की मैंने कोई यूट्यूब चैनल बनाया और मैंने एडसेंस से अप्रूवल लेकर उनका ऐड अपने यूट्यूब चैनल पर लगाया तो मुझे पैसे मिलेंगे जब भी कोई वीडियो देखेगा और उन एड्स की जो कीमत होगी उसका 55% मुझे मिल जाएगा और इसी तरीके से हम YouTube से पैसा कमाते हैं |

एडसेंसे के एड्स बहुत तरीके के होते हैं और इसे बहुत जगह इस्तेमाल किया |

जैसे की यूट्यूब पर वेबसाइट पर और एंड्राइड एप्प्स जो आप इस्तेमाल करते हैं उसमे भी अक्सर इसी का प्रयोग होता है पैसा कमाने के लिए |

 

एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कामना सीखें ( make money online in Hindi )

दोस्तों जो दूसरा बेहतरीन तरीका है इंटरनेट से पैसा कमाने का वह है एफिलिएट मार्केटिंग |

दोस्तों आप यकीन नहीं करेंगे कि लोग लाखों लाखों रुपए कमा रहे हैं इस उपाय से |

 

सबसे पहले आइए जानते हैं की एफिलिएट मार्केटिंग होती क्या है और इस से पैसा कैसे

कमाया जाता है |

( What is affiliate marketing and how to make money online in hindi

with affiliate marketing )

 

दोस्तों एफिलिएट मार्केटिंग का सीधा सा अर्थ है की आप दूसरों का प्रोडक्ट बिकवाओ |

उसके बदले में आपको पैसे मिलेंगे मतलब की अगर कोई प्रोडक्ट हजार रुपए का है |

और उस कंपनी ने यह कह रखा है कि अगर कोई उसका प्रोडक्ट बिक वाएगा तो उसे उस प्रोडक्ट का 50% मिलेगा तो उसका सीधा सा अर्थ है कि आपको ₹500 मिलेंगे |

अगर आपने उस प्रोडक्ट को एक बार किसी को बेचा|

इसी स्ट्रेटेजी के बल पर यह काम करता है |

और लोग इससे लाखों लाखों रुपए कमा लेते हैं बड़े आराम से बिना किसी मेहनत के जिनका सोशल मीडिया पर दबदबा होता है| अगर आप भी इस strategy से पैसा कमाना चाहते हैं तो एक बात समझ लीजिए की आपको भी सोशल मीडिया पर अपना दबदबा बनाना होगा |

How to make money online in hindi

 

इ-बुक बनाकर पैसा कमाएं – How to make money online selling books

जो तीसरा तरीका है इंटरेस्ट पैसा कमाने का है वह है अपनी खुद की बुक बनाकर ऑनलाइन बेचना | कुल मिलाकर दोस्तों आपको खुद का PDF ई बुक बनाना सीखना होगा और उसके बाद आप प्रमोशन के द्वारा अपनी बुक ऑनलाइन बिकवा सकते हैं और लोगों तक पहुंचा सकते हैं |

जब लोग आपके बुक को खरीदेंगे तो आप को डायरेक्ट उसका पैसा मिलेगा जो आपने तय किया होगा|

यह एक बहुत ही बढ़िया माध्यम में पैसा कमाने का क्योंकि इसमें आपको पूरा पैसा मिलता है और कोई भी तीसरी पार्टी नहीं होती जो आपका पैसा मारती है अगर आप किसी क्षेत्र में माहिर है और आपको उसकी अच्छे से नॉलेज है तो बिना समय गवाएं अपनी बुक बनाएं और उसे ऑनलाइन promote करवा कर लाखों रुपए घर बैठे कमाए |

अगर आप किताब बना लेते हैं तो आपको ऐसे बहुत सारे प्लेटफार्म मिल जाएंगे जहां पर आप इन किताबों को अपलोड करके पैसा कमा सकते हैं. सबसे बढ़िया प्लेटफार्म है ऐमेज़ॉन जहां पर आप लाखों रुपए कमा सकते हैं अगर आपके किताब में दम है तो . जितना हो सके उतना ज्यादा जानकारी डालने का प्रयास करें अपनी किताब में उतना ही मौका मिलेगा आप की किताब को बाजार में बिकने का. और अगर आपकी किताब में दम हुआ था अमेजॉन खुद आपके किताब को प्रमोट करेगा और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच जाएगा जिससे आप ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकते हैं.

 

यूट्यूब के जरिये लाखो रूपए कमाएं ( How to make money

online in hindi from YouTube )

दोस्तों जो चौथा तरीका मैं आपको बता रहा हूं वह बहुत ही आसान है |

उसके प्रयोग से इंडिया में लगभग जितने भी ऑनलाइन यूजर हैं  जो पैसे कमाने की ट्रिक जानते हैं वह सब इस ट्रिक से या तो कहिए इस स्ट्रेटेजी से बहुत पैसे कमा रहे हैं |

दोस्तों यह तरीका है YouTube से पैसा कमाना |

आज के समय में YouTube से पैसा कमाना थोड़ा मुश्किल हो गया है |

क्योंकि उसके लिए अब जो है 4000 घंटे का व्हाट टाइम होना अनिवार्य कर दिया गया है |

और साथ ही साथ आपके हजार सब्सक्राइब होने चाहिए आपके चैनल पर |

परंतु यह कठिन नहीं है अगर आप में जुनून है और आपके कंटेंट अच्छा है तो YouTube आपको एक बहुत अच्छा प्लेटफॉर्म देता है जहां पर आप अपना टैलेंट का प्रदर्शन कर सकते हैं और लाखों लाखों रुपए कमा सकते हैं |

आप BB ki Vines और अमित भड़ाना को तो जानते ही होंगे जो कॉमेडी वीडियोस बनाते हैं |

एक रिपोर्ट में पाया गया की

बीवी की वाइंस 1 महीने में एवरेज 35 लाख रुपए कमाते हैं तो सोचे

YouTube से आप कितना पैसा निकाल सकते हैं |

आप ये एंड्राइड अप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं यहाँ क्लिक करके 

 

Freelancing के द्वारा पैसा कमाएं ( How to make money

online in hindi from Freelancing )

दोस्तों जो पांचवा तरीका है वह थोड़ा कठिन है परंतु बहुत लाभदायक है |

और इन वेबसाइट पर कंटेंट डालना होता है रेगुलर |

जो वेबसाइट बनाने वालों के बस में नहीं होता क्योंकि उनके पास इतना एक्सपीरियंस नहीं होता कि वह ढेर सारे कंटेंट लिख सके | इसलिए वह ऑनलाइन नौकरी देते हैं कुछ वेबसाइट्स पर जहां हो पैसे देकर हम जैसे लोगों को काम करने के लिए ऑफर करते हैं और अपनी वेबसाइट पर कंटेंट लिखवाते हैं |

इसमें उनका फायदा यह होता है कि उनकी वेबसाइट में रेगुलर कंटेंट डालता रहता है और हमारा फायदा यह होता है कि उसके बदले में पैसे मिलते हैं और अच्छे खासे मिलते हैं अगर अच्छे से लिखना आता है तो |

दोस्तों जहां पर आपको यह काम मिलेगा उनमें साइट्स का नाम है   

fiverr.com   और   upwork.com 

 

अंतिम महत्त्वपूर्ण शब्द

 

यही 5 सर्वश्रेष्ठ तरीके हैं ओनलाइन पैसा कमाने के |

अगर आप सचमुच ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं तो इन 5 तरीकों को आजमाइए

और कहीं फालतू की जगह पर मत भटकिए |

क्योंकि इंटरनेट पर ऐसी बहुत सी वेबसाइट है जो पैसा कमाने के नाम पर आप को बेवकूफ बनाती हैं |

पर आपको सही तरीका नहीं बताती कि आप सचमुच पैसा कैसे कमाएं |

दोस्तों अगर आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो Facebook पर शेयर करना ना भूले और WhatsApp बगैरा पर भी शेयर कर सकते हैं | पर शेयर करना ना भूलें ताकि सबको पता चलता है ओनलाइन पैसा कमाने का सही तरीका क्या है तो यह हमारे भारत देश के लिए अच्छा है | क्योंकि आजकल नौकरी वगैरह मिलना मुश्किल हो रही है और लोग गलत मार्ग पर जा रहे हैं | पर मैं चाहता हूं कि सब को बिल्कुल सही मार्ग बताया जाए और सब को बिल्कुल सही तरीके बताए जाएं जिससे वह घर बैठे अमीर बन सकते हैं |

और अपनी जिंदगी काट सकते हैं मजे में |

दोस्तों हमारा Facebook पेज लाइक करना मत भूलिएगा क्योंकि वहां पर भी हमारा यही प्रयास है कि हम आप की मदद करें हर तरीके से |

धन्यवाद

1 thought on “How to make money online in hindi | ऑनलाइन पैसा कमाने के तरीके”

  1. आपने बहुत ही अच्छी जानकारी दी है मेरा भी एक blog है जिसमे Share market and Mutual funds Investment की जानकारी प्रदान किया जाता है
    आपका धन्यवाद

    Reply

Leave a Comment