HTML in Hindi : Full information, facts and importance

Learn about HTML in Hindi, Full information, Uses, facts and importance, and everything.
दोस्तों क्या आप को computer science और programming में रुचि हैं। तो HTML के बारे में जानना आपके लिए बेहद जरूरी है। क्योंकि आप HTML को programming language का आधार समझ सकते हैं।
HTML एक Markup language हैं, जिसका उपयोग वेब पेज बनाने के लिए किया जाता है। इंटरनेट पर जितने भी वेब पेज मौजूद है वे सभी HTML का इस्तेमाल करके ही बनाए गए हैं।
HTML के विषय में पूरी जानकारी देने के लिए हमें पोस्ट खास आपके लिए लेकर आए हैं।
इस पोस्ट में आप जानेंगे कि HTML क्या है ? HTML का क्या उपयोग होता है ? इस की विशेषता क्या है ?

HTML क्या हैं? All information about HTML in Hindi

HTML का पूरा नाम Hyper Text Markup Language हैं। दूसरे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के तरह HTML भी कंप्यूटर की एक लैंग्वेज है। जिसका use कंप्यूटर को खास तरह के instructions देने के लिए किया जाता है। HTML का उपयोग website वह web page मनाने के लिए किया जाता है।
हम इंटरनेट पर जितने भी वेबसाइट देखते हैं। उन्हें HTML के जरिए ही बनाया गया है। HTML उपयोग वेबसाइट बनाने के लिए सबसे पहले 90 के दशक में किया गया था। यह एक independent platform language हैं, जिसका यूज दूसरे platform जैसे Windows, Macintosh, Linux आदि में किया जाता है। HTML का उपयोग करके एक वेब पेज या वेबसाइट को बनाते समय Tags का इस्तेमाल किया जाता है। HTML का तरीका दूसरे लैंग्वेज से थोड़ा अलग होता है।
Example – मान लीजिए कि हमें HTML का use करके Technicalknowledge लिखना है, तो हम सीधे यह word नहीं लिख सकते हैं।
हमे HTML की Markup Language को यूज करके <i>Technicalknowledge<i.e>
कुछ इस तरह से लिखना होगा।

HTML का उपयोग क्या हैं?

जैसा कि हमने बताया कि HTML का उपयोग वेब पेज और वेबसाइट बनाने के लिए किया जाता है।
बीना HTML के एक वेब पेज बनाया ही नहीं जा सकता हैं। वेब पेज का इस्तेमाल दूसरे काम जैसे Navigation, Web Page Development,
Web Document Formatting, Game Development, Responsive Graphics में भी किया जाता है।

HTML की विशेषता क्या होती हैं ?

HTML प्रोग्रामिंग की सबसे आसान भाषा मानी जाती हैं। हर programmer को यह भाषा जरूर आनी चाहिए।
इसकी अनेक विशेषताएं हैं –
HTML एक बहुत ही आसान programming language हैं।
दूसरे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की तुलना में कम समय में सीखा जा सकता है।
HTML का उपयोग करके एक प्रोग्रामर अपने वेबसाइट पर इस वीडियो, पिक्चर और ग्राफिक्स को आसानी से मॉडिफाई कर सकते हैं और डाल सकते हैं।
 वेब पेज बनाने के लिए HTML में Tags को use किया जाता हैं।
HTML एक platform-independent language है। जिसका use करके इंटरनेट पर मौजूद वेबसाइट और वेब पेज को बनाया जाता है।

HTML कैसे सीखें? How to learn HTML in Hindi

HTML के बारे में जानने के बाद अगर आप HTML सीखना चाहते हैं। तो हम आपको बता दें कि HTML सीखने के बहुत से तरीके हैं।
जिसके बारे में नीचे बताया गया है –
आप ऑनलाइन HTML सीख सकते है। HTML जोड़ी आपको बहुत सारी जानकारियां आर्टिकल और वीडियो के माध्यम से इंटरनेट पर मिल जाएंगे।
आप चाहे तो HTML से जुड़ी किताबें पढ़कर भी HTML सीख सकते हैं।
या फिर आप चाहे तो कंप्यूटर सेंटर में जाकर web designing का कोर्स करके भी HTML सीख सकते हैं।

Leave a Comment