ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है, प्रकार, उदाहरण, विशेषताएं

इस लेख के माध्यम से हम जानेंगे ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है, इसके प्रकार, उदाहरण, विशेषताएं, फायदे और नुकसान

जिस तरह एक वाहन को चलाने हेतु स्टेयरिंग और एक्सिलरेटर की जरूरत होती है। उसी तरह एक कंप्यूटर, मोबाइल मशीन को ऑपरेट करने हेतु एक ऑपरेटिंग सिस्टम की आवश्यकता पड़ती है।

ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है?

एक operating system एक सिस्टम सॉफ्टवेयर है जो कंप्यूटर में उपलब्ध संसाधनों (CPU, हार्ड डिस्क, मेमोरी) इत्यादि को मैनेज कर एक ऐसा user-interface तैयार करता है जिसकी सहायता से एक यूजर विभिन्न प्रोग्राम्स और एप्लीकेशन को चला पाता है।

दूसरे शब्दों में कहें तो

एक ऑपरेटिंग सिस्टम जिसे प्रायः OS भी कहा जाता है कंप्यूटर यूजर और कंप्यूटर हार्डवेयर के बीच मध्यस्थ का कार्य करता है। जिसकी सहायता से हम बिना कंप्यूटर की भाषा सीखे बगैर कंप्यूटर से संचार कर उसमें विभिन्न Tasks को कर पाते है।

अतः प्रत्येक software को चलाने के लिए एक operating system की जरूरत पड़ती है

कुछ प्रमुख उदाहरण

  • Windows Operating System ( Windows 10, Windows 8, Windows 7, Windows Vista, and Windows XP )
  • Linux
  • Mac OS
  • Chrome
  • Blackberry
  • Android

ऑपरेटिंग सिस्टम की विशेषताएं

( Operating system features )

Operating system मोबाइल और कंप्यूटर इत्यादि किसी भी डिवाइस में जान फूंकने का काम करता है। अगर आपके स्मार्टफोन और कंप्यूटर में ऑपरेटिंग सिस्टम ही नहीं होगा तो आप अपने डिवाइस को ऑपरेशन नहीं कर पाएंगे।

आइए जानते हैं इसके प्रमुख कार्य

Disk management

कंप्यूटर में आपके द्वारा स्टोर किया गया डाटा files और folders के रूप में डिस्क को मैनेज कर व्यवस्थित क्रम में सुरक्षित रखता है।

Process Management

सीपीयू एक समय में एक ही टास्क को करने में सक्षम होता है। लेकिन जब कई सारे टास्क कंप्यूटर पर करने होते हैं तो इस स्थिति में ऑपरेटिंग सिस्टम सीपीयू को बताता है कि किस task को करना चाहिए।

Ease Task

Computer में सभी Basic Tasks जैसे फाइल्स सेव करना, apps install करना इत्यादि अनेक कार्य एक ऑपरेटिंग सिस्टम की मदद से आसानी से किया जा सकते है।

Loading and execution

कंप्यूटर में आपके द्वारा ओपन किया गया कोई सॉफ्टवेयर/ प्रोग्राम सबसे पहले मेमोरी में लोड होता है। फिर उस प्रोग्राम को एग्जीक्यूट करने में ऑपरेटिंग सिस्टम मदद करता है।

सिक्योरिटी मैनेजमेंट

कंप्यूटर पर स्टोर हमारा इंपोर्टेंट डाटा सुरक्षित रहें! इसके लिए एक ऑपरेटिंग सिस्टम हमें डाटा को सुरक्षित रखने के लिए पासवर्ड और inbuilt Firewall प्रदान करता है। और computer में Error , कमियों को पता लगाकर उन्हें तुरंत सही करने में मदद करता है।

ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रकार

( Types of Operating System )

ऑपरेटिंग सिस्टम मुख्यतः दो प्रकार के होते हैं

Gui (Graphical User interface)

GUI पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम एक कंप्यूटर में menu, icons, apps इत्यादि होते हैं। कंप्यूटर को कोई भी निर्देश देने के लिए यूजर को माउस से एक क्लिक और कीबोर्ड पर बटन दबाना होता है।

Command line interface

इसे Cui (character user interface) भी कहा जाता है, जहां कंप्यूटर को कोई Task करने के लिए कमांड टाइप करनी होती है। इस type के operating system को चलाने के लिए कमांड लाइन की अच्छी जानकारी होनी चाहिए इस टाइप का प्रमुख operating system Ms Dos है।

Operating system examples

कंप्यूटर ही नहीं बल्कि ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग मोबाइल, टेबलेट आदि अनेक Devices में होता हैं इसके प्रमुख उदाहरण निम्नलिखित हैं।

Windows:-

एक पर्सनल कंप्यूटर में सर्वाधिक इस्तेमाल होने वाले ऑपरेटिंग सिस्टम का नाम है Windows, यह इतना लोकप्रिय है कि घर में offices में इसका इस्तेमाल होता है।

Android:-

गूगल के स्वामित्व में एक Mobile Operating system ( Android ) से आप भली भांति परिचित हैं। Android Operating system को साल 2008 में लांच किया गया था आज दुनिया के 80% से भी अधिक स्मार्टफोन में इसी OS का उपयोग होता है।

Linux:-

कंप्यूटर में इस्तेमाल होने वाले इस ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम को वर्ष 1991 में लॉन्च किया गया। आज भी बड़ी बड़ी संस्थाओं को चलाने हेतु लिनक्स Operating system का इस्तेमाल होता है।

लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम के कुछ खासियत

  • यह सिस्टम बिल्कुल मुफ्त है
  • ओपन सोर्स है इसका मतलब कि बहुत से लोग इसे बेहतर बनाते हैं
  • लिनक्स आसानी से हैक नहीं होता
  • अगर आपके कंप्यूटर में लिनक्स है तो वह कभी हैंग नहीं होगा बशर्ते RAM अच्छा हो
  • कोडिंग करने के लिए यह सिस्टम सबसे अच्छा है

कुछ कमियां जिस को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता

  • इस सिस्टम को कोई भी नहीं चला सकता
  • इसे चलाने के लिए आपको कोडिंग अर्थात कंप्यूटर की भाषा आना आवश्यक है
  • कई सॉफ्टवेयर और प्रोग्राम आसानी से नहीं मिलते
  • यह सिस्टम थोड़ा मुश्किल होता है और कोई भी परेशानी आने पर आपको अपनी समस्या का समाधान खुद करना पड़ता है। जैसे कि अगर आपको किसी सॉफ्टवेयर में दिक्कत आ रही है तो आपको इंटरनेट पर जाकर उसके बारे में पता करना पड़ेगा और खुद ही उसे ठीक करना पड़ेगा।

इसके अलावा बड़ी कंपनी एप्पल के मोबाइल में ios और PC में Mac दुनिया के सबसे लोकप्रिय Operating system में से एक है।

ऑपरेटिंग सिस्टम के फ़ायदे

ऑपरेटिंग सिस्टम के अनेक फायदे एक यूजर को मिलते हैं जिनमें से कुछ प्रमुख निम्नलिखित है।

Install application

Operating system विभिन्न प्रकार के Apps/ सॉफ्टवेयर को कंप्यूटर, मोबाइल में इंस्टॉल करने की सुविधा देता है।

Multiuser

एक Operating system एक ही डिवाइस को कई सारे यूजर्स को इस्तेमाल करने की सुविधा देता है। Example के लिए विंडोज, एंड्रॉयड Device को एक से अधिक यूजर्स इस्तेमाल कर सकते है।

इसके अपने खासियत और दुष्परिणाम है जिसके लिए आपको खुद ही तैयार रहना होता है। एक साथ कई लोग इस्तेमाल कर सकते हैं यह अगर खासियत है तो वहीं पर कई हैकर ऐसे होते हैं जो आपके किसी भी डिवाइस को हैक करके वह खुद एक यूजर बन जाते हैं और वहां पर मुश्किल खड़ी हो जाती है।

हालांकि अगर आप सचेत रहें और अपना पासवर्ड सिर्फ उन लोगों के साथ शेयर करें जो भरोसेमंद हो तो आपको किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आएगी।

Free

अधिकतर सिस्टम फ्री होते हैं। अर्थात इनका इस्तेमाल करने के लिए कोई पैसा खर्च नहीं करना पड़ता। जैसे कि लिनक्स सिस्टम बिल्कुल फ्री है और ओपन सोर्स है।

इस सिस्टम को कोडर्स मिलकर बनाते हैं और सबके लिए यह मुक्त होता है। जो सिस्टम फ्री होते हैं और मैं आपको बहुत तरीके के फायदे नहीं मिलते हैं जैसे कि सपोर्ट अच्छा नहीं होता है। अगर आपको कोई भी परेशानी आती है तो आप फ्री वाले में किसी की सहायता नहीं ले सकते और आपको इंटरनेट पर जाकर खुद ही अपनी मदद करनी पड़ेगी।

Data sharing

ऑपरेटिंग सिस्टम युक्त किसी डिवाइस में स्टोर डाटा को हम आसानी से किसी दूसरे डिवाइस में शेयर कर सकते है।

Update

ऑपरेटिंग सिस्टम के नए नए अपडेट समय समय पर आते रहते हैं, सिस्टम को Updated रखकर एक device को और अधिक सिक्योर & फास्ट बनाया जा सकता है। Operating System जहां एक मशीन को सुचारू रूप से चलाने में मदद करता है।

इसके अनेक फायदे हैं वहीं इसके कुछ नुकसान भी निम्नलिखित हैं।

ऑपरेटिंग सिस्टम के नुकसान

सिक्योरिटी

एक ऑपरेटिंग सिस्टम को समय समय पर अपडेट न किया जाए तो इससे वायरस, Bugs सिस्टम में आने की संभावनाएं बढ़ जाती है। विंडो सिस्टम ऐसी होती है जिसमें आपको सिक्योरिटी के लिए अपडेट बार-बार आता रहता है जिससे आपको करना पड़ता है. ऐसा और सिस्टम में नहीं होता.

हार्डवेयर सपोर्ट ज्यादा नहीं मिलता

कुछ ऑपरेटिंग सिस्टम को किसी डिवाइस में चलाने के लिए minimum Hardware specifications की जरूरत होती है, सभी device में सभी OS नहीं चलाए जा सकते।

कई सिस्टम मुफ्त नहीं होते

कुछ operating system जैसे

  • Microsoft windows 7
  • Microsoft windows 10
  • Mac OS
  • Microsoft Office

दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने के बावजूद भी एक Paid सिस्टम है।

Command line interface

Operating system जैसे

  • MS DOS,
  • Linux

इत्यादि यूजर फ्रेंडली नहीं होते हैं।

इन्हें चलाने के लिए कंप्यूटर लैंग्वेज सीखने आवश्यकता होती है।

यह भी पढ़ें

कंप्यूटर क्या है पूरी जानकारी

आउटपुट डिवाइस क्या है

इनपुट डिवाइस

सॉफ्टवेयर क्या है

OTP in hindi

RTGS in Hindi

Imps kya hai

NEFT क्या है

UPI kya hai

बिटकॉइन क्या है

Hosting kya hoti hai

Domain name kya hota hai

एडसेंस क्या है 

Mobile number port kaise karen मोबाइल पोर्ट कैसे करें

निष्कर्ष

हमने आज सीखा कि ऑपरेटिंग सिस्टम क्या होता है, प्रकार, विशेषताएं, फायदा और नुकसान।

आसान शब्दों में कहे तो ऑपरेटिंग सिस्टम एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा हम किसी भी डिस्टल डिवाइस को चला सकते हैं। जैसे कि मोबाइल, कंप्यूटर, लैपटॉप, टेबलेट, तथा अन्य डिजिटल उपकरण। हर सिस्टम अलग तरीके से काम करता है और सबकी अपनी खासियत और नुकसान होते हैं। परंतु सब में एक बात समान होती है जैसे कि बिना इसके कोई भी सॉफ्टवेयर इंस्टॉल नहीं किया जा सकता और आपका डिजिटल डिवाइस काम नहीं कर सकता।

Leave a Comment