Rss geet songs best collection with lyrics download pdf mp3 and more

These are some best rss geet we have as a collection for you.Rss geet songs best collection with lyrics download pdf mp3 and more.

 

भारत भगवा ध्वज गीत – rss geet

 

भारत में फिर भगवा ध्वज

फिर भगवा ध्वज लहरेगा।

भारत की पुण्य भूमि फिर रामराज्य बन जायेगा। ।२

कौन बनेगा अर्जुन यौद्धा कौन कृष्ण बन जाएगा।

कौन भारत की डूबती नय्या आकर पार लगाएगा।

धीर धरो ए हिन्दू वीरों वह दिन फिर भी आएगा।

जब भारत का बच्चा बच्चा मातृभक्त बन जायेगा। ।

कौन वीर शिवजी बनकर यवनों के सिर फोड़ेगा।

कौन वीर अभिमन्यु बनकर चक्रव्यूह को तोड़ेगा।

मत घबराओ हिन्दू वीरो वह दिन भी आएगा।

जब भारत का बच्चा बच्चा देशभक्त बन जायेगा। ।

कल – कल करती गंगा – यमुना कहो क्या गुण ये लाती है।

अपनी कलकल की वाणी से क्या सन्देश सुनती है।

धीर धरो ये हिन्दू वीरों वह दिन फिर भी आएगा।

जब भारत का बच्चा – बच्चा रामभक्त बनजायेगा। ।

भारत में फिर भगवा ध्वज फिर भगवा ध्वज लहरेगा।

भारत की पुण्य भूमि फिर रामराज्य बन जायेगा। ।

 

 

Man mast fakiri dhari hai rss geet with lyrics

 

मन मस्त फकीरी धारी है।

अब एक ही धुन जय-जय भारत। । २

हम धन्य है इस जग जननी की सेवा का अवसर है पाया।२

इसकी माटी , वायु , जल से दुर्लभ जीवन है विकसाया।

यह पुष्प इसी के चरणों में २

मां प्राणों से भी प्यारी है।

मन मस्त फकीरी धारी है , मन मस्त फकीरी धारी है ,

मन मस्त फकीरी धारी है , अब एक ही धुन जय जय भारत।

सुंदर सपने नव आकर्षण सब छोड़ चले मुख मोड़ चले। २

वैभव महलों का क्या करना , सोते सुख से आकाश तले।

साधन की और न ताकेंगे , २

कांटो की राह हमारी है।

मन मस्त फकीरी धारी है , मन मस्त फकीरी धारी है ,

मन मस्त फकीरी धारी है , अब एक ही धुन जय – जय भारत।

ऋषियों , मुनियों , संतों का तप अनमोल हमारी थाती है।२

बलिदानी वीरों की….. गाथा अपने रग – रग लहराती है।

गौरवमय नव इतिहास रचें २

भारत की शक्ति अपारी है।

मन मस्त फकीरी धारी है , मन मस्त फकीरी धारी है ,

मन मस्त फकीरी धारी है , अब एक ही धुन जय – जय भारत।

इस समय चुनौती भीषण है , हर देशद्रोह सीना ताने। २

पथभ्रष्ट नीतियां चलती है , आतंकी घूमे मनमाने।

जन जन में सत्व जगायेंगे २

अब अपनी ही तो बारी है।

मन मस्त फकीरी धारी है , अब एक ही धुन जय – जय भारत ,

मन मस्त फकीरी धारी है , अब एक ही धुन जय – जय भारत ,

अब एक ही धुन जय – जय भारत , अब एक ही धुन जय – जय भारत।

अब एक ही धुन जय – जय भारत।।  For mp3 song to listen this

एकल गीत गुरुदक्षिणा हेतु rss geet – gurudkshina

 

मन समर्पित तन समर्पित

 

गीत – मन समर्पित तन समर्पित और यह जीवन समर्पित rss geet

मन समर्पित तन समर्पित और यह जीवन समर्पित।
चाहता हूँ मातृ-भू तुझको अभी कुछ और भी दूँ ॥

माँ तुम्हारा ऋण बहुत है मैं अकिंचन।
किन्तु इतना कर रहा फिर भी निवेदन।
थाल में लाऊँ सजाकर भाल जब।
स्वीकार कर लेना दयाकर यह समर्पण।
गान अर्पित प्राण अर्पित रक्त का कण-कण समर्पित ॥१॥

मन समर्पित तन समर्पित और यह जीवन समर्पित।
चाहता हूँ मातृ-भू तुझको अभी कुछ और भी दूँ ॥

माँज दो तलवार को लाओ न देरी।
बाँध दो कसकर कमर पर ढाल मेरी।
भाल पर मल दो चरण की धूलि थोड़ी।
शीष पर आशीष की छाया घनेरी।
स्वप्न अर्पित प्रश्न अर्पित आयु का क्षण-क्षण समर्पित ॥२॥

मन समर्पित तन समर्पित और यह जीवन समर्पित।
चाहता हूँ मातृ-भू तुझको अभी कुछ और भी दूँ ॥

तोड़ता हूँ मोह का बन्धन क्षमा दो।
गाँव मेरे व्दार घर आँगन क्षमा दो।
आज सीधे हाथ में तलवार दे दो।
और बाएँ हाथ में ध्वज को थमा दो।
ये सुमन लो ये चमन लो नीड़ का तृण-तृण समर्पित ॥३॥ For mp3 song to listen this

एकल गीत। rss geet – pujya maa ke archna

पूज्य मां की अर्चना – rss geet

पूज्य मां की अर्चना का , एक छोटा उपकरण हूं।

उच्च है वह शिखर देखो  , मैं नहीं वह स्थान लूंगा।

और चित्रित भीती का है  , मैं नहीं शोभा बनूंगा।

पूज्य है यह मातृमंदिर  ,नींव का मैं एक कण हूं।

पूज्य मां की अर्चना का ,एक छोटा उपकरण हूं। ।

मुकुट मां का जगमगाता  , मै नहीं सोना बनूंगा

जगमगाते रत्न देखो  , मैं नहीं हीरा बनूंगा।

पूज्य मां की चरण रज का  ,एक छोटा धूलकण हूं।

पूज्य मां की अर्चना का , एक छोटा उपकरण हूं। ।

आरती भी हो रही है  , गीत बन कर क्या करूंगा।

पुष्पमाला चढ़ रही है  , फूल बन कर क्या करूंगा।

माली का एक तंतु  , गीत का मैं एक स्वर हूं।

पूज्य मां की अर्चना का , एक छोटा उपकरण हूं। ।  For mp3 song to listen this

 

हमको अपनी भारत की माटी से अनुपम प्यार है

( rss geet )

हमको अपनी भारत की माटी से अनुपम प्यार है ,

माटी से अनुपम प्यार है , माटी से अनुपम प्यार है। । २

इस धरती पर जन्म लिया था दसरथ नंन्दन राम ने ,

इस धरती पर गीता गायी

यदुकुल – भूषण श्याम ने।

इस धरती के आगे झुकता मस्तक बारम्बार है। ।

हमको अपनी भारत की माटी से अनुपम प्यार है………..

इस धरती की गौरव गाथा गायी राजस्थान ने ,

इस पुनीत बनाया अपने वीरों के बलिदान ने।

मीरा के गीतों की इसमें छिपी हुई झंकार है। ।

हमको अपनी भारत की माटी से अनुपम प्यार है………..

कण – कण मंदिर इस माटी का कण – कण में भगवान् है ,

इस माटी से तिलक करो यह मेरा हिन्दुस्तान है।

हर हिन्दू का रोम रोम भारत का पहरेदार है। ।

हमको अपनी भारत की माटी से अनुपम प्यार है………..

हमको अपनी भारत की माटी से अनुपम प्यार है ,

माटी से अनुपम प्यार है , माटी से अनुपम प्यार है। ।

 

आज हिमालय की चोटी से

( rss geet )

 आज हिमालय की चोटी से , भगवा ध्वज लहराएगा।

जाग उठे हम हिन्दू फिर से , भारत स्वर्ग बनाएगा। । २

इस झंडे की महिमा देखो , रंगत अजब निराली है।

इस पर तो ईश्वर ने डाली सूर्योदय की लाली है।

प्रखर अग्नि में इसकी पड़ ,शत्रु स्वाहा हो जायेगा। ।

इस झंडे को चनदरगुप्त ने हिन्दू – कुश पर फहराया।

मरहटों ने मुगल-तख्त को चूर -चूर का दिखलाया।

मिटटी मि मिल जायेगा जो , इसको अकड़ दिखायेगा। ।

इस झंडे की खतिर देखो  प्राण दिए रानी झाँसी।

हमको भी यह व्रत लेना है , सूली हो या फांसी।

बच्चा – बच्चा वीर बनेगा , अपना रक्त बहायेगा। ।

जाग उठे हम हिन्दू फिर से , भारत स्वर्ग बनाएगा। ।

आज हिमालय की चोटी से , भगवा ध्वज लहराएगा।

जाग उठे हम हिन्दू फिर से , भारत स्वर्ग बनाएगा। । २

राष्ट्र की जय चेतना का गान वन्दे मातरम् 

( rss geet )

राष्ट्र की जय चेतना का गान वन्दे मातरम्

राष्ट्रभक्ति प्रेरणा का गान वन्दे  मातरम्।।

वंसी के बहते स्वरों का प्राण वन्दे मातरम

झल्लरि झनकार झनके नाद वन्दे  मातरम्

शंख के संघोष का सन्देश वन्दे मातरम्।।१

सृष्टि बीज मंत्र का है मर्म वन्दे  मातरम्

राम के वनवास का है काव्य वन्दे मातरम्

दिव्य गीता ज्ञान का संगीत वन्दे मातरम्।।२

हल्दीघाटी के कणो व्याप्त वन्दे मातरम्

दिव्य जौहर ज्वाला का  तेज वन्दे मातरम

वीरों के बलिदान का हुंकार वन्दे मातरम्।।३

जनजन के हर कंठ का हो गान वन्दे मातरम्

अरिदल थरथर कांपे सुनकर नाद वन्दे मातरम्

वीर पुत्रों अमर ललकार वनडे मातरम्।।४

Sangh shakha or rss geet ends here.

Rss geet songs with lyrics download pdf mp3 and more

यह भी पढ़ें

How To Make Money From Affiliate Marketing अफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कैसे कमाए

How To Make Money Online In Hindi 

यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए | 6 तरीके | 6 Best Ways To Make Money From Youtube In Hindi

मुफ्त वेबसाइट कैसे बनाते हैं | How To Make Free Website In Hindi

होस्टिंग (Hosting) क्या होती है ? और ये क्यों जरुरी होती है ? What Is Hosting

 

हमारी अन्य सुविधाओं को भी जरूर पसंद करियेगा . Follow us on these social media

फेसबुक पेज 

यूट्यूब पेज 

1 thought on “Rss geet songs best collection with lyrics download pdf mp3 and more”

  1. आर एस एस के गीत सुनना पढ़ना और गाना अच्छा लगता है . आपका बहुत-बहुत धन्यवाद इस पोस्ट को लिखने के लिए

    Reply

Leave a Comment